You are currently viewing Prakriti

Prakriti

“आपका व्यक्तित्व खुल कर सामने आया ,अपनी मौलिकता के साथ”

Name :- Prakriti, Raipur C.G.

मैं gtp camp के आयोजकों की तहे दिल से शुक्रगुज़ार हूँ कि उन्होंने मुझे इसमें शामिल होने का मौका दिया।

मुझे यहाँ के अनुभव हमेशा याद रहेंगे , काफी कुछ समझने सीखने का मौका मिला ।

कैम्प का प्रारूप इतनी अच्छी तरह तैयार किया गया था कि यहाँ आप खुद ही चीज़ों को धीरे धीरे सीखने और समझने लगते हैं ।

यहाँ सभी अलग अलग माहौल से अलग अलग परिस्थितियों से आये थे ।लेकिन यहाँ कोई खुद को अलग महसूस नहीं करता था , कोई judgmental नहीं था किसी के लिए।

सभी mentors सभी का बराबर ध्यान रखते थे कोई कम या ज़्यादा नहीं ।व्यक्तिगत स्तर पर भी आपकी बातें सुन ने की कोशिश करते थे । अपने क्षेत्र में इतने अनुभवी होने के बावजूद हमें कभी महसूस नहीं हुआ कि हम नए हैं बल्कि लगा कि हम इन्ही के बीच से ही आये हैं।

उनकी वजह से ही माहौल इतना दोस्ताना और सहज था के हर कोई अपनी बात यहाँ आसानी से रख पाता था ,कोई झिझक नहीं होती थी… बातों को धैर्यपूर्वक सुनते भी थे।औपचाकताओं के लिए यहाँ कोई जगह नहीं थी । camp के 6 दिन कैसे बीत गए पता ही नहीं चला ।

अपने क्षेत्र के अनुभवी लोगों के अलग अलग sessions के बाद आप उनसे प्रत्यक्ष रूप से उनसे जुड़े विषयों के बारे में चर्चा भी कर सकते थे ।आपको अपनी बात रखने का पूरा मौका मिलता था ।स्वयं के बारे में नए सिरे से सोचने समझने का मौका मिला ।

Sessions के बाद सभी प्रतिभागियों की आपस में जो सामुहिक रूप से परिचर्चा होती थी, वो सबसे अनमोल समय होता था ।परिचर्चा से विभिन्न विषयों में नए विचार, नए सुझाव सामने आते थे, हर कोई अपने अनुभवों से क्या समझा क्या सीखा साझा करता था ।

इन सबके अलावा इस दोस्ताना माहौल में सभी

ने खूब enjoy किया ।सभी घुल मिल गए थे, बेहिचक आप सबसे मिल सकते थे ।

आपका व्यक्तित्व खुल कर सामने आया ,अपनी मौलिकता के साथ ।

आप अनुभव करते हैं कि आपके सामने आपके जैसे लोग हैं आपको कोई judge नहीं करने वाला है, तो आप अपनी बातें बेझिझक साझा कर सकते हैं ।

यहाँ चीज़ों को समझने के साथ-साथ नए नए लोग मिले, नए दोस्त बने… ये मेरे लिए bonus point था ।मेरे लिए यहाँ का अनुभव काफी हद तक ज़िन्दगी में सकारात्मक रूप से परिवर्तन लाने वाला रहा ।मुझे अगले कैम्प का इंतज़ार रहेगा

Leave a Reply

thirteen − three =