“मैंने भी इस कैम्प से जीवन पर्यंत साथ निभाने वाले कुछ लोग पाएं हैं”
Name :- Neelu Lahre, Raigarh C.G.
वो एक सप्ताह मेरे जीवन का सबसे अनोखा व सुनहरा समय था। जहां मैंने स्वयं को जानने का प्रयास किया, और बहुत हद तक मैं कामयाब भी रही। अपने आस पास के लोगों के बर्ताव को देख उनकी मानसिक स्थिति का अनुमान लगाने व उनको सकारात्मक सोंच प्रदान करना था स्वयं का साथं देना , इनका ज्ञान इस कैम्प की सहायता से प्राप्त हुआ , जिसके लिए मैं इस कैम्प को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं।
समाज मे व्यप्त बुरी आदतों को अपने ऊपर हावी न होने देना, लोगों की सोंच को इसके प्रति बदलना था उन्हें जागरूक करना ये सारी चीजें इस कैम्प में सिखाई जाती हैं। साथ ही सामूहिक रूप से समूह में कार्य करना , विभिन्न विषयों पर आपस मे चर्चा करना, वाद -विवाद करना, अभिनय करना, गीत गाना, खेल खेलना आदि कई कार्यों को समय पर करना इस कैम्प में सिखाया जाता है। जो कि बहुत ही उपयोगी है।
इस कैम्प में न केवल छत्तीसगढ़ राज्य से अपितु भारत के अन्य राज्यों से भी लोग आए थे, तथा सभी विभिन्न प्रकार के प्रतिभाओं के धनी थे , जिनसे मिल कर उनको जान कर बहुत ही अच्छा लगा। हमारे सारे डॉक्टरों ने हमारा अपने बच्चों के जैसा खयाल रखा, विभिन्न विषयों पर हमें बहुत सी जानकारी दी । हमें ऐसा माहौल बना कर दिया जहाँ हम बिना हिचकिचाये बिना शर्माए ऐसी बातें कर पाए जो कैम्प से बाहर कहिं कर पाना , अपने हमउम्र के लोगों के साथ कठिन था।
कैम्प में हम सभी एक परिवार की तरह रहे , किसी के सुख को चार गुना बढ़ा दिया गया उसके सुख में शामिल हो के और किसी के दुख को अपनाकर उसको कम करने का प्रयास किया गया…।
मैंने भी इस कैम्प से जीवन पर्यंत साथ निभाने वाले कुछ लोग पाएं हैं , इस कैम्प में जा कर मैं बहुत ही खुश हूं।।।